सोलन ब्रेकिंग : सोलन के युवाओं को चिट्टा परोसने पंचकुला से आए युवक युवती गिरफ्तार

सोलन। सोलन जिले में युवाओं को चिट्टे की खेप देने हरियाणा के पंचकुला से पहुंचे युवक युवती को पुलिस ने दस ग्राम चिट्टे के साथ बिरफ्तार किया है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को पुलिस थाना परवाणु की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टीटीआर परवाणू के नजदीक स्कूटी नं. पीबी-10-एफआर-1183 पर सवार एक युवक व युवती की तलाशी ली। उनके हवाले से दस ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

इसपर पुलिस ने चंडी मंदिर पंचकुला निवासी 35 वर्षीय मनदीप व यहीं कर रहने वाली 22 वर्षीय एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चिट्टे को जिला सोलन में युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


पुलिस ने उनके हवाले मिली स्कूटी को भी जब्त कर लिया। उपरोक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी मनदीप इससे पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है। उसके विरूद्ध थाना चण्डीमन्दिर में चिट्टा तस्करी का एक मामला दर्ज हैं।

उस वक्त भी उसके पास से करीब 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। जिसमें आरोपी न्यायालय से जमानत पर रिहा है । मामले की जांच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *