सितारगंज न्यूज : बंगाली एकता मंच ने शक्तिफार्म में चलाया सैनेटाइजिंग अभियान

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता और समाजसेवियों ने मिलकर शक्तिफार्म के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू कीटनाशक दवाई और सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं। लगातार चार-पांच दिन से शक्तिफार्म के विभिन्न क्षेत्र शहर और गांव क्षेत्रों में युवाओं ने युद्ध स्तर पर कार्य चला रखा है। संगठन के युवा कार्यकर्ता सुमित विश्वास और उनके मित्र क्षेत्र की हर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। वे घर घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं अपने क्षेत्र के कई परिवारों को लॉकडाउन के अंदर सहयोग प्रदान कर चुके हैं। संगठन के शक्तिफार्म की अध्यक्ष प्रियंका सरकार और प्रभारी राजा हालदार कोविड-19 से हो रही परेशानियों से लोगों को मुक्त करा रहे हैं। शक्तिफार्म से अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच कार्यकर्ता मिथुन पहाड़ ने लॉकडाउन में कई पेशेंट को प्लाजमा ब्लड ऑक्सीजन में भी सहयोग किया है। संगठन ने तय किया है कि अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता सितारगंज के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करेंगे और क्षेत्र में दो लाख से ऊपर मास्क वितरण करेंगे।
सैनिटाइजिंग और डेंगू कीटनाशक दवाई के छिड़काव में उपस्थित प्रियंका सरकार, सुमित विश्वास, राजा हलदार, मिथुन पहाड़, शंकर चौधरी, सूरज मंडल, सूरज विश्वास, अक्षय विश्वास, सपन रॉय, सौरभ मजूमदार व विक्की सरकार आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं के समाज सेवी व व्यवसायी हयात सिंह कठायत का करंट की चपेट में आने से निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *