शिमला न्यूज : राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय शिमला में लगा रोजगार मेला, 650 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन

शिमला। यहां के चौड़ा मैदान स्थित राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ने ज़िला रोज़गार कार्यालय के सहयोग से रोज़गार मेले का आयोजन किया, जिसमें 650 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया। इस कार्यक्रम में आईटी, बीमा और बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलर्स, स्वास्थ्य सेवा, सुरक्षा सेवाएं और बीपीओ जैसे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


रोज़गार मेले का उद्घाटन शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने किया। उन्होंने युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर प्रदान करने में आरजीजीसी, चौड़ा मैदान, शिमला और ज़िला रोज़गार कार्यालय, शिमला के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

रोजगार मेले में पहुंचे विधायक हरीश जनारथा व अन्य

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

कालेज के प्रिंसिपल डॉ. गोपाल चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और युवाओं को प्रेरित किया। इस मौके पर ज़िला रोज़गार अधिकारी सीमा गुप्ता, वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. पी.डी. कौशल, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. कुंवर दिनेश सिंह और करियर और प्लेसमेंट समिति की संयोजक डॉ. रूबी कपूर भी उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।


विभिन्न महाविद्यालयों और आईटीआई के छात्रों की भागीदारी के साथ, इस कार्यक्रम ने नौकरी तलाशने वाले युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों का पता लगाने के लिए एक मज़बूत मंच प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *