उत्तराखंड न्यूज : अंगुलियों की मालिश के बहाने अंगूठियां कर लेता था पार, पकड़ा गया

देहरादून। राह चलते बुजुर्गों की बीमारी का मालिश से इलाज करने का झांसा देकर उनके हाथ में पहनी अंगूठियां चुरा ले जाने का आरोपी क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी देहरादून में हुई तीन घटनाओं में वांछित चल रहा था। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि अरविंद सारस्वत निवासी सुभाष नगर क्लेमनटाउन ने केस दर्ज कराया। कहा कि बीते आठ जून को बाइक सवार एक व्यक्ति उन्हें सड़क पर मिला। आरोपी पीड़ित के हाथों की मालिश का झांसा दिया और उनके हाथ में पहनी दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया।

मानव और वन्यप्राणियों के प्रेम की गाथा है सिरमौर का विलुप्तप्राय: सिंहटू नृत्य

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पता लगा कि आरोपी पटेलनगर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में फरार चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फिर से किसी वारदात के इरादे देहरादून आया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


आरोपी को क्लेमनटाउन स्थित पिपलेश्वर मंदिर के पास से बाइक समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान हंसराज पुत्र कंवरभान निवासी बाबरी जिला शामली हाल पता उल्हेडा, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई।
आरोपी से बुजुर्गों से ठगी गई चार आंगूठियां और एक मोबाइल फोन मिला।

पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

पूछताछ में पता लगा कि उसने आठ जून से पहले बीते फरवरी और सितंबर में पटेलनगर और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात की थी। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर में चोरी का मुकदमा दर्ज है।

वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *