12 से 24 अगस्त तक कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे किन्नौर जिला के प्रवास पर
किन्नौर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवम जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 12 से 24 अगस्त, 2024 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण एवम शिलान्यास करेंगे तथा जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे व आम लोगों के साथ जनसमस्याओं को सुनेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जगत सिंह नेगी 11 अगस्त को सायं 06 बजे कल्पा पहुंचेंगे तथा रात्रि ठहराव कल्पा में करेंगे। 12 अगस्त को वह पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 04 बजे ग्रीष्म महोत्सव पूह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
राजस्व मंत्री 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी में बनने जा रहे विश्व के पहले जियोथर्मल पॉवर कंबाइंड सेब कोल्ड स्टोरेज भवन तथा फल शुष्क इकाई की आधारशिला रखेंगे। 11 बजे वह वन विश्राम गृह छोलतू में ईंधन लकड़ी डिपो का उद्घाटन करेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे। राजस्व मंत्री सायं 03 बजे आइसलैंड देश के एंबेसडर के साथ आईटीडीपी भवन में बैठक करेंगे।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।
कैबिनेट मंत्री 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सायं 04 बजे वह चांगो में टाशी योंगथ्योंग खेलकूद व सांस्कृतिक कल्ब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा साथ ही चांगो कला मंच में निर्मित किए गए निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण करेंगे। 16 अगस्त को वह मूरंग पंचायत में बनाई गई बहाव सिंचाई योजना तिमचे का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 01 बजे उरनी पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 (छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
राजस्व मंत्री 17 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में बनने जा रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह कल्पा खंड की शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 03 बजे बार एसोसिएशन किन्नौर के साथ बैठक करेंगे। 19 अगस्त को वह वन विश्राम गृह अकपा का लोकार्पण करेंगे तथा वन महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।
मानव और वन्यप्राणियों के प्रेम की गाथा है सिरमौर का विलुप्तप्राय: सिंहटू नृत्य
बागवानी मंत्री 20 अगस्त को बचत भवन रिकांग पिओ में वन अधिकार अधिनियम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 21 अगस्त को वह पूह ब्लॉक कांग्रेस समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 22 अगस्त को वह यंगती कंडा संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह नाको में आयोजित हंगरंग स्मरण दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 24 अगस्त को राजस्व मंत्री प्रातः 11 बजे खंड विकास अधिकारी निचार के सम्मेलन कक्ष में निचार खंड शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 03 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।