अंबाला: 15 अगस्त को लेकर रेलवे पुलिस अलर्ट
हरियाणा। अंबाला रेलवे स्टेशन पर पुलिस छानबीन कर रही है। जिसके चलते अंबाला रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP द्वारा मिलकर चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्था पूरी की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा ट्रेन के अंदर व प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वायड की मदद से बारीकी से जांचा जा रहा है। वहीं, वेटिंग हॉल और स्टेशन परिसर में भी लोगों की चेकिंग की जा रही है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर अंबाला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अंबाला रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP द्वारा मिलकर चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्था पूरी की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा ट्रेन के अंदर व प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वायड की मदद से बारीकी से जांचा जा रहा है। वहीं, वेटिंग हॉल और स्टेशन परिसर में भी लोगों की चेकिंग की जा रही है।
थाना GRP इंचार्ज व थाना RPF इंचार्ज ने बताया कि ये चेकिंग उनके उच्च अधिकारियों के निर्देश से हो रही है। ताकि सभी यात्रियों की आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अनाउंसमेंट के जरिये भी लोगों को सचेत कर रहे हैं। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चेकिंग अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। अभी तक सब कुछ सामान्य है। इस दौरान यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिले तो तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर वेटिंग हाल में सभी जगह बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये चेकिंग हर रोज हो रही है। जिसमें स्टेशन परिसर में बनी पार्किंग भी शामिल है। उन्होंने बताया कि कुलियों व रेल कर्मचारियों को भी खासतौर पर कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु अगर कहीं नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि चेकिंग 24 घंटे जारी रहेगी।