हिमाचल न्यूज: कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें राज्य में कितनी सड़कें ठप

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे 126 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 105 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसके अतिरिक्त 47 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। उधर, कांगड़ा जिले के पंचरुखी क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

देवग्रां में पालमपुर से पंचरुखी व जयसिंहपुर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया। साथ ही पानी व मलबा साथ लगते घर के आंगन में घुसा गया। इससे आंगन में खड़ी गुड्डू पुत्र राम लाल की स्कूटी बह गई। साथ ही घर आए मेहमान की स्कूटी भी मलबे के साथ बह गई। घर के पास रखी पानी की टंकी भी बह गई।

यह घटना देर रात की बताई जा रही है। नजदीक के गांव के लोग रातभर सड़क किनारे खड़े रहे और लोगों आगह करते रहे। एसडीओ सार्थक सूद ने कहा लोग फिलहाल वैकल्पिक रास्ता वाया घाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द चालू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *