सोलन ब्रेकिंग : चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़े कसौली क्षेत्र के दो हैंडलर, नई नवेली आल्टो के—10 भी सीज
सोलन। जिला पुलिस के स्पेशल डिटेक्शन टीम ने धर्मपुर क्षेत्र के सनवारा टोल प्लाजा के नजदीक नाका लगाकर परवाणू की ओर से आ रहे कसौली क्षेत्र निवासी दो युवकों को 07.24 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर अब उनसे चिट्टे के मुख्य सप्लायरों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को गश्त पर निकली स्पेशल डिटेक्शन टीम को जानकारी मिली कि टेम्परेरी नंबर की एक आल्टो के—10 कार में आ रहे दो युवकों के पास चिट्टे की खेप हो सकती है। इस जानकारी पर पुलिस ने सनारा टोल प्लाजा के पास नाका लगाकार परवाणू की ओर से आ रही उक्त गाड़ी को तलाशी के लिए रुकवाया।
इसी दौरान गाड़ी में बैठे दो युवकों के हवाले 7ऋ24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कसौली के बठौल गांव निवासी21 वर्षीय गौरव कुमार और टनल नंबर 24 नौन निवासी 24 वर्षीय हरविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उनकी नई नवेली के—10 आल्टो कार को ाी जब्त कर लिया गया।
दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड का आवेदन किया गया। अदालज ने उन्हें चार दिन के लिए पुलिस रिमांड मंजूर की। गौरव सिंह के अनुसार दोनों आरोपियों से चिट्टे के सप्लायरों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।