नोएडा ब्रेकिंग: नोएडा की एक सोसाइटी में चलती लिफ्ट अचानक फंसी, बिल्डर पर एक्शन की मांग
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड एरिस्टा सोसाइटी में तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को सर्विस लिफ्ट अटक गई। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ, लिफ्ट के अंदर कोई मौजूद नहीं था। आए दिन हो रही लिफ्ट संबंधी परेशानियों को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष है। लोगों ने बिल्डर और लिफ्ट मैनेजमेंट एजेंसी के खिलाफ एक्सप्रेसवे थाने में ऑनलाइन शिकायत दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज दिन में सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट 18वीं मंजिल से आकर तीसरी मंजिल पर अटक गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। सोसाइटी के अन्य लोग भी तब ।तक वहां पहुंच गए। जिस समय लिफ्ट अटकी अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. देर शाम तक लिफ्ट सही कराने का काम चालू रहा।
सोसाइटी के शोभित माथुर और हरीश कपूर ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब सोसाइटी के लोगों को लिफ्ट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो। पहले भी ऐसा हो चुका है। सोसाइटी के अन्य निवासियों का भी कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। लगातार लिफ्ट में फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इससे लोगों में डर का माहौल है। लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम अक्सर फेल हो जाता है। इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मी व मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट कानून तो लागू कर दिया है, लेकिन हालात में अभी भी सुधार नहीं आ रहे हैं।
यहां लिफ्ट में फंसे आठ लोग
नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में पांचवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई। जिस समय हादसा हुआ लिफ्ट में कुल आठ लोग सवार थे, जिसमें से पांच एक ही परिवार के थे। चार माह की बच्ची और चार साल का मासूम भी अंदर फंसे रहे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि वह अपनी पत्नी,बेटे और बेटी को बड़ी बहन के फ्लैट पर छोड़ने के लिए जेपी क्लासिक सोसाइटी गए थे।
सोसाइटी के बाहर परिवार को छोड़कर रंजन चले गए। शाम तीन बजे के करीब जब लिफ्ट से रंजन तोमर का परिवार तीन अन्य लोगों के साथ ऊपर जा रहा था, तभी पांचवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने लगी। अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। लिफ्ट तीसरी मंजिल पर झटके के साथ रुक गई। कुछ समय बाद गेट भी खुल गया और सभी लोग बाहर निकल आए। लिफ्ट के अंदर रंजन तोमर की पत्नी राखी तोमर, चार वर्षीय बेटा रूद्र प्रताप सिंह तोमर,चार माह की बेटी तेजस्विनी, बड़ी बहन संगीता चौहान और भांजी तन्वी चौहान सहित कुल आठ लोग थे।
लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि ऐसा पहले भी हो चुका है। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर की ओर से मेंटेनेंस निम्न स्तर का है, हालांकि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।