सोलन : विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, स्कूल को मिले दस बड़े डस्टबीन

सोलन। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नेहा ठाकुर ने की। इस दौरान नेहा ठाकुर ने करोल हिल्स द्वारा उपलब्ध कराए गए दस बड़े डस्टबीन भी विद्यालय को भेंट किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


बैठक में विद्यालय की व्यवस्थाओं के के साथ बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका पर भी चर्चा की गई। बैठक में बोलते हुए नेहा ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के बच्चे खेल, शिक्षण व अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के लिए उनके स्तर से जो भी बन पड़ेगा वे करेंगे। उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी आगे आकर विद्यालय की व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएस नेगी ने कहा कि प्रबंधन समिति के सहयोग से विद्यालय की व्यवस्थाएं मजबूत की जा रही हैं। इसमें सभी अभिभावकों का सहयोग भी उन्हें मिल रहा है। बैठक के अंत में करोल हिल्य द्वारा दिए गए 10 बड़े डस्टबीन प्रधानाचार्य को भेंट किए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *