हिमाचल न्यूज : हिमाचल के पांच छात्र दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

सोलन। नई दिल्ली में 17 से 19 सितंबर को होने वाली 11वीं नेशनल एग्जीबिशन एडं प्रोजेक्ट कंपीटिशन के लिए हिमाचल प्रदेश के पांच नन्हें वैज्ञानिकों को चयनित किया गया है।

राज्यस्तरीय एग्जीबिशन और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के माध्यम से इन प्रतिभागियों व अवार्डियों का चयन किया गया है। एससीईआरटी सोलन में नेशनल लेबल एग्जीबिशन एंड प्रोजेक्ट कंपीटिशन की प्रभारी असिस्टेंट प्रो. रंजना शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से पांच प्रतिभागी व अवार्डी का चयन किया गया है।

कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


रंजना शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला के मिडिल स्कूल बहाल ठाकरू के अंश कौंडल और इनका प्रोजेक्ट स्टूडेंट फ्रेंडली टेप, मंडी जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल मोवीसेरी की छात्रा भानू प्रिया का चयन हुआ है, जिसका प्रोजेक्ट है सिंपल कॉर्न शैल्टर डिवाइस, मंडी जिला के ही सीनियर सेकंडरी स्कूल नगवाईँ के छात्र अर्जुन ठाकुर का प्रोजेक्ट वैंडर्स इनोवेटिव पैराडाइज, शिमला के सीनियर सेकंडरी स्कूल खोबिल 15/20 के छात्र नितेश के प्रोजेक्ट प्लास्टिक की बोतलों से रस्सी बनाने और ऊना जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल जाड़ला की साक्षी भारद्वाज का प्रोजेक्ट वर्सेटाइल नेक फेन का चयन हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *