हे भगवान: तीन साल में तीसरी बार गिरा यहां बन रहा फोरलेन पुल, लागत जानकर दंग रह जाएंगें आप

पटना। बिहार में गिरते पुलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार की सुबह फिर से सुल्तानगंज में बन रहा फोरलेन पुल का एक हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर गया। यह पुल पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार गिरा है। 1710 करोड़ की लागत से बन रहे इस फोरलेन पुल की गिरने की वजह पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है। पुल का पिलर नंबर 9 गंगा नदी में गिरकर बह गया। यह पुल तीन सालों में तीन बार गिर चुका है। वहीं, पुल गिरने के बाद स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के चलते अचानक पिलर नंबर 9 ढह गया और पानी में समा गया। बता दें कि 2015 में पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल

हालांकि इस हादसे में कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, पुल के गिरने के बाद से कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल


आपको बता दें कि 2023 में इस पुल का पिलर नंबर 9, 10, 11 और 12 गिर गया था। 2022 में पुल का पिलर नंबर 5 ध्वस्त हो गया था। शनिवार की सुबह एक बार फिर से पुल का पिलर नंबर 9 गिर गया और जलमग्न हो गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है। जैसे ही पुल गिरने की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली, वह मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

सोलन का वार्ड 12 उपचुनाव : बहुत कुछ हुआ, अभी काफी बाकी

अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर घटना की वजह क्या थी। वहीं, पुल गिरने की वजह निर्माण कार्य में लापरवाही भी बताई जा रही है। यह पुल सहरसा, खगड़िया और मधेपुरा को जोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *