हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने राजपुरा के घर में फर्जी आधार-वोटर कार्ड बनाने वाला दबोचा, कई दस्तावेज बरामद
हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने राजपुरा क्षेत्र के एक घर में चल रहें फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाने के अवैध धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ कर एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से फर्जी आधार, पैन, वोटर आईडी, कम्प्यूटर व ऐसे कई उपकरण बरामद किए हैं जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं।
हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा चौकी प्रभारी नरेन्द्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर 12 के तहत आने वाले राजपुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से कम्प्यूटर व प्रिंटर की सहायता से फर्जी आधार, वोटर कार्ड के फर्जी दस्तावेज तैयार करने का अवैध कार्य कर रहा है।
कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल
इस जानकारी पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 12 के राजपुरा मोहल्ले में उस घर में छापा मारा गया, जिसकी जानकारी गुप्त सूत्र ने उसे दी थी। घर से फर्जी आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने 48 वर्षीय कृष्ण कुमार कश्यप वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल
उसके पास से एक कम्प्यूटर, एक सीपीयू, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद की बोर्ड, एक माउस मय लीड, कूट रचित वोटर आईडी कार्ड्स व आधार कार्ड विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कुल 17, कूटरचित विभिन्न नाम पते के वोटर कार्ड व आधार कुल 8, मय नाम और नम्बरों की हस्तलिखित पर्चियां बरामद हुई।
सोलन का वार्ड 12 उपचुनाव : बहुत कुछ हुआ, अभी काफी बाकी
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राजपुरा, हेड कांस्टेबल ललित बिष्ट राजपुरा, ललित कुमार एसओजी, जगत सिंह राजपुरा शामिल थे।