सोलन न्यूज : हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, अधिराज ठाकुर बने जिला संयोजक, अखंड भारत पर गोष्ठी
सोलन। हिंदू जागरण मंच ने आज चंबाघाट में एक प्रशिक्षण संस्थान में जिला सोलन की कार्यकारिणी की घोषणा की। इससे पहले अखंड भारत दिवस पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
आज चंबाघाट के शेड प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक देवकांत खाची ने बताया कि पूर्व में भारत की सीमाएं ऐसी नहीं थीं जैसी इस समय दिखाई पड़ती हैं। लेकिन आक्रांताओं के हमलों के बाद भारत सिकुड़ता चला गया। सम्राट अशोक के समय में भारत की सीमाएं सबसे ज्यादा विकसित थीं। उन्होंने कहा कि भारतवासियों को अब संकल्प लेने का वक्त आ गया है कि वह अखंड भारत की राह में अपनी स्तर की आहूतियां देने के लिए तैयार रहे।
कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल
इससे पूर्व सुनीता ने भी अखंड भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में हिंदू जागरण मंच के सोलन जिले की कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। जिसमें अधिराज ठाकुर को सोलन जिले का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा मदन, अक्षय सूद, रोशन, सुनीता और मंजुला ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है।
इसके आवा सोनिया और नेहा ठाकुर को नारी सुरक्षा सम्मान, जितेंद्र, जगमहेंद्र, धमेंद्र शर्मा व चंद्रकांत शर्मा को अवैध गतिविधियों पर निगरानी, अनूप व सचिन को भूमि अतिक्रमण, विक्रम मेहता व प्रदीप को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, और अमर सिंह को स्वावलंबन विभाग सौंपे गए हैं।
सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल
अखिल व गौरव को युवा आयाम, ज्योति गुप्ता व दीक्षा भारद्वाज को महिला आयाम, अंकुश को विधि आयाम, नेत्र सिंह ठाकुर को सूचना संग्रह तथा चतर सिंह को सूचना व प्रचार आयाम की जिला स्तरीय जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। राजपाल वर्मा को सोलन मंडल संयोजक बनाया गया है।