ब्रेकिंग न्यूज: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पांवटा साहिब में पति ने की पत्नी की हत्या

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि हत्या की ये वारदात पांवटा साहिब के तारुवाला की शिव कॉलोनी में सामने आई है, जहां देर रात आरोपी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे सुबह करीब साढ़े 5 बजे बांगरन चौक से ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी सोहन के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मामले की जांच के लिए एफएसएल जुन्गा से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। स्टेट एफएसएल लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर नसीब सिंह पटिया की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वारदात के 4 घंटे बाद दबोचा आरोपी पति
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि तारुवाला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रक्षा देवी को डंडे से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया, जिसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सोहन मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने धर दबोचा। फिलहाल हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।”

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *