सोलन ब्रेकिंग : सात माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति ने बताया— उठा था पेट में दर्द
सोलन। सात महीने क गर्भवती एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को पुलिस थाना कसौली में दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी 39 वर्षीय महिला दरिया को उपचार हेतू सीएचसी धर्मपुर लाया गया। जिसे चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया है ।
इस सूचना पर थाना कसौली की पुलिस टीम सीएचसी धर्मपुर पहुंची। पूछताछ में महिला के पति सुनील कुमार ने बताया कि इसकी पत्नी दरिया 7 माह से गर्भवती थी । 19 अगस्त को रात के समय इसकी पत्नी के पेट में दर्द होना शुरू हुआ तो इसने उसे घरेलू दवाई सोया —अज्वायण आदि दी। इसके बाद कुछ देर तक उसके पेट का र्द कम रहा। जिससे वह रात को आराम से सो गई, लेकिन सुबह दरिया के पेट में दुबारा से बहुत ज्यादा दर्द होने लगा। जिस पर यह उसे उपचार हेतू सीएचसी धर्मपुर लेकर गया। जहां पर डॉक्टर ने चैक करने के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया । मृतका के शव का चिकित्सक ने चैकअप करने के उपरान्त शव को पोस्टमार्टम हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन रेफर किया गया, जिस पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाया गया। जहां से उसके शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिये आईजीएमसी शिमला रेफ़र किया गया। जहां पर आज मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरकार को सुप्रीम झटका या नगर निगम सोलन भटका