सोलन न्यूज : बसपा ने आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
सोलन। बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर 1 अगस्त 2024 को वर्गीकरण पर दिए गए आदेश के विरोध में जिलास्तरीय शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया ।
बहुजन समाज पार्टी जिला सोलन की कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह नायर के साथ डीसी कार्यालय सोलन पहुंची और जिला उपायुक्त मनेाहन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के मामले पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस फैसले के विरोध में 4 अगस्त और 10 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस करके खुला विरोध करते हुए कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया फैसला देश के तमाम अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिए आपातकाल के समान है।
समय-समय पर इस वर्ग के हितों के साथ कुठाराघात होता आया है। आजादी के 75 साल बाद भी दलित समाज के साथ जातिगत आधार पर भेदभाव समाप्त नहीं हुआ है।
इस ज्ञापन में राष्ट्रपति में विनम्र अनुरोध किया गया है कि आप सरकार को निर्देशित करें कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाएं व आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालकर अनुसूचित जाति और जनजाति के हितों को सुरक्षित करें।