सोलन ब्रेकिंग : दो युवकों को पीटने की वारदात का 12वां व मुख्य आरोपी बॉबी हरियाणा से गिरफ्तार

सोलन। बड़ोग के पास दो युवकों को पीट कर बुरी तरह जख्मी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के नरूखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसने अपना मोबाइल फोन व नंबर भी बदल लिया था। इस मामले में अब तक पूरे एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उन्हें न्यययिक रिमांड पर भी भेज दिया गया था लेकिन घटना का मुख्य आरोपी मूल रूप से नेपाल निवासी और फिलवक्त मुख्य डाकघर सोलन के नजदीक किराये के कमरे पर रहने वाला सुदर्शन थापा उर्फ बॉबी घटना को आंजाम देने के बाद फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कुल्लू न्यूज: आखाड़ा बाजार में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, मस्जिद के खिलाफ नाटी डाल किया विरोध प्रदर्शन, शहर में धारा 163 लागू

अब मदन मैड्डी की नाटियों पर झूमने को तैयार अपर शिमला


उन्होंने बताया कि बॉबी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। यहां तक कि उसने अपना पुराना फोन भी स्विच आफ कर दिया था। इसके बाद उसने अपना फोन बदल लिया था। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

सोलन मेयर का पद दोबारा संभालते ही भावुक हो गईं ऊषा शर्मा


गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि बॉबी हरियाणा के नरूखेड़ी गाव में छुपा हुआ है। जिस पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गाव नरूखेड़ी जिला करनाल हरियाणा में दबिश देकर मुख्य आरोपी 40 वर्षीय सुदर्शन थापा उर्फ बॉबी हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी में नामी कंपनियाँ हेट्रो लैब्स व हेल्थ बायोटेक जैसी कंपनियाँ उड़ा रही है नियमों की धजियाँ,सरे आम खुल्ले में फेंका जा रहा है इंडस्ट्रियल वेस्टइंजेक्शन की सीरिंज

गपशप विद गायक पारस बैंस, नए गीत का खोला राज। पारस बैंस। तेजपाल नेगी

उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। जाँच के दौरान यह भी पाया गया है की उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। जिसके विरुध पुलिस थाना सदर सोलन में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में बरसात थमी, अब विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार, जानें माैसम पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *