सिरमौर ब्रेकिंग: आधी रात को घर में घुसा भालू बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, लगे 50 टांके

सिरमौर। जिले के पच्छाद उपमंडल की नारग उप तहसील के अंतर्गत द्राविली पंचायत के भजेड़ गांव में एक भालू ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान भालू एक घर में घुस गया और बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया।
घायल अवस्था में महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसके सिर में 50 से अधिक टांके लगे हैं। जानकारी के अनुसार द्राबिली पंचायत के भजेड़ गांव निवासी 83 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्व. संतराम परिवार के बाकी सदस्य के साथ घर पर सो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

मोदी ने की पोलेंड में भारत की बेइज्जती, भक्त खामोश


लेकिन रात के वक्त परिवार के सदस्य घर के दरवाजे में कुंडी लगाना भूल गए । इसी बीच गांव में मक्की की फसल खाने आया भालू घर में जाकर घुसा और कमरे में सो रही कलावती पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।
वहीं महिला की चीखने -चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के बाकी सदस्य जाग गए और मौके पर जाकर देखा तो भालू वहां मौजूद था जिसे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
वही शोर सुनकर भालू भी वहां से भाग गया। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

राहुल ने उड़ाई मोदी की खिल्ली,बजीं तालियां #rahulgandhi #shorts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *