ब्रेकिंग दिल्ली : इस साल 75 फीसदी ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में, केंद्र ने राज्यों को जलभराव से निपटने के दिए निर्देश
नई दिल्ली। पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू का संक्रमण गंभीर असर दिखाने लगा है। आमतौर पर सितंबर और अक्तूबर में सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं लेकिन इस बार डेंगू का प्रसार कई गुना बढ़ा है और पिछले साल की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने डेंगू को लेकर सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
केंद्र के मुताबिक केरल से लेकर आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मानसून में जलभराव और लोगों में जागरूकता को लेकर तत्काल उपाय करने चाहिए। इसमें नगर निकायों का सहयोग लेना भी बहुत जरूरी है।
मोदी ने की पोलेंड में भारत की बेइज्जती, भक्त खामोश