ऊना न्यूज: टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत

ऊना। देर रात नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नंगल के गांव बरमला निवासी रचना के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार रचना अपनी बेटी को उसके ससुराल इलेवाल से अपनी एक्टिवा पर लेकर वापस बरमला की तरफ आ रही थी। ग्वालथाई के निकट एक टैंकर ने उनकी एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। इससे रचना आयू 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी ममता को मामूली चोटें ही आईं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

45 सैकेंड में देखिए ऊषा शर्मा का सोलन मेयर पद भार ग्रहण

इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव बरमला के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और ग्वालथाई पुलिस ने भी मौके पर पंहुचकर जांच शुरू कर दी है, क्योंकि हादसा हिमाचल में हुआ है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा गया है। इस मामले में ग्वालथाई पुलिस थाना के प्रभारी इंसपेक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

कितने आदमी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *