शिमला न्यूज: कानून व्यवस्था पर चर्चा, इजाजत न मिलने पर विपक्ष का सदन से वाकआउट
शिमला। विधानसभा के मॉनसून सत्र की पहले दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने नियम 67 के तहत सदन चर्चा की मांग की थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इस पर नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। बीते दो सालों में हत्या व अन्य अपराधिक वारदातें एक के बाद हो रही हैं। बद्दी में बीते दिन सरेआम चौक पर 14-15 लोगों ने तीन युवकों की डंडें से पिटाई कर एक की हत्या कर डाली, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मगर पुलिस ने मात्र तीन लोगों को पकड़ा है। मारपीट में ड्रग माफिया का हाथ है, जिसको संरक्षण मिला हुआ है। इससे कुछ समय पहले बिलासपुर के कोर्ट में सरेआम गोलियां चलाई गई थी।
कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo
पुलिस विपक्षी विधायकों के फोन टैप व प्रताड़ित करने में लगा रखी
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पुलिस बीजेपी विधायकों को प्रताड़ित करने और उनके फोन टैप करने में लगा रखी है। विपक्षी विधायकों को थानों में बुलाकर चार चार घंटे बिठाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। आम लोगों को सुरक्षा नहीं, जबकि सीपीएस, चेयरमैन को पायलट व एस्कॉर्ट दी जा रही है। वहीं पुलिस मुख्यालय में 25 अधिकारियों को लीव रिजर्व पर रखा है, उनके पास कोई काम नहीं है।
विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करना चाह रहा था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी गई। इसके चलते विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया है।