बिग ब्रेकिंग : मोबलिंचिंग मामले में एक्शन में आई पुलिस ने नौ आरोपी दबोचे, दो नाबालिग भी शामिल
बद्दी । ट्रक आपरेश्टर यूनियन के कार्यालय के बाहर पिछले दिनों तीन युवकों को पीटपीट कर अधमरा करने और एक की हत्या के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं।
विदित रहे कि पिछले दिनों बद्दी के ट्रक आपरेटर यूनियन के पास पंचकुला से आए चार युवकों का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया। आरोप है कि इनमें से एक का गांजे की तस्करी के मामले में चालीस रुपये को लेकर विवाद हो गया। पंचकुला से आए युवक स्थानीय लोगों को धमकाने लगे और चाकू निकाल कर मारने की धमकी देने लगे तो स्थानीय चालकों व परिचालकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
क्या अंतिम परीक्षा में पास हुआ हमारा चार पसली पहलवान! 🤔 #shorts #viralshorts
इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई। भीड़ ने आरोपी युवकों की पिटाई में मानवीयता की समस्त सीमाएं तोड़ दीं। पंचकुला से आए युवकों को कीचड़ में लिटा लिटा कर पीटा गया। उन्हें डंडों, लात घूसों से जमकर पीटा गया। इस मारपीट में पंचकुला से आए गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी राहुल राय की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके तीन साथियों को गंभीर हालत में नालागढ़ चिकित्सालय ले जाया गया।
चार पसली पहलवान ने जीता दिल…लेकिन ये क्या…🤪
जहां से एक युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। अब खबर यह आ रही है कि तीन अन्य युवक को भी पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo
उधर शिमला में कल से शुरू हुए विधानसभा के मानसूत्र सत्र में भी विपक्ष में प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा काटा। दूसरी ओर चौतरफा दवाब में घिरी पुलिस ने इस घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए आनन फानन में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोलन: बारिश के बीच गुग्गापीर के दरबार में सैकड़ों भक्तों की हाजिरी
इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं। तीन को तीन को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दो नाबालिगों को जुवैनाइल कोर्ट में पेश किया गया और शेष चार को आज नालागढ़ अदालत में पेश किया जाएगा।
कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts
एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने कहा पुलिस निष्पक्षता से कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया जाएगा।