बिलासपुर न्यूज: अगर काम नहीं मिला तो उपायुक्त कार्यालय के सामने होगा अनिश्चितकालीन धरना
बिलासपुर। जिला बिलासपुर टिप्पर यूनियन ने कहा है कि अगर उन्हें बिलासपुर में चल रहे स्थानीय प्रोजेक्टों में काम नहीं मिला तो वह उपायुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, प्रधान चंदन चंदेल तथा अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बिलासपुर जिले में कई बड़े प्रोजेक्ट कार्य कर रहे हैं। लेकिन टिप्पणी यूनियन को कम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में वह बिलासपुर के उपायुक्त से भी मिले थे और उन्हें ज्ञापन दिया था। उपायुक्त ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले को हल किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही इस मामले में नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सभी टिप्पर मालिकों ने अत्यधिक ऋण लेकर टिप्पर खरीदे हैं लेकिन काम न होने की वजह से बैंकों की किश्तें नहीं जा पा रही हैं और बैंक वाले उनके वाहनों को जप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी प्रोजेक्ट बिलासपुर में काम कर रहे हैं वहां हरियाणा और पंजाब के ठेकेदारों द्वारा टिप्पर काम पर लगाए गए हैं । उन्होंने कहा कि जिस समय टिप्पर यूनियन का गठन हुआ था उसे समय 170 के करीब टिप्पर यूनियन में थे लेकिन अब मात्र 60_65 ही रह गए हैं ।
कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo
उन्होंने यह भी चिंता जाहिर की कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर प्रोजेक्ट में काम लिया है और अपने बिलासपुर जिले के टिप्पर न लेकर बाहर से लगा रखे हैं। उन्होंने इस मामले को शीघ्र हल करने की मांग उपायुक्त से की है।
कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts