हिमाचल न्यूज: भूस्खलन से राज्य में 135 सड़कें ठप, 132 बिजली ट्रांसफार्मर व 54 जलापूर्ति स्कीमें भी बाधित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण निगुलसरी में रामपुर – किनौर एनएच -5 बंद है ।राजधानी शिमला में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। कांगड़ा जिला में भी दोपहर को बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।प्रदेश में भारी बारिश के चलते एक नेशनल हाईवे सहित 135 सड़के यातायात के लिए ठप है। राज्य में 132 बिजली ट्रांसफार्म भी बाधित है जिससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप है।
इसके अतिरिक्त 54 जल आपूर्ति स्कीमें भी ठप पड़ी है।सबसे ज्यादा सेवाएं शिमला, मंडी,कुल्लू व सिरमौर जिले में प्रभावित है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 सितंबर को कुछ स्थानों पर फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

क्या अंतिम परीक्षा में पास हुआ हमारा चार पसली पहलवान! 🤔


बुधवार रात को चौपाल में 40.4, धौला कुआं 20.5, नाहन 19.4, पांवटा साहिब 15.4, भरवाई 12.0, सराहना 10.2, धर्मपुर 8.6, सांगला 8.02 व कोटखाई में 7.02 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *