कोलकाता केस: डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी, प्रदर्शन स्थल में घुसा बाइक सवार, असम ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए जारी किए आदेश
नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एम्स दिल्ली के वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर्स आज दिल्ली के जंतर मंतर पर कोलकाता की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में जब बीती रात रविंद्र भारती विश्वविद्यालय के पास कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो एक बाइक सवार व्यक्ति विरोध क्षेत्र में घुस गया। बाइक सवार की बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगा था। बाइकर के धरना क्षेत्र में आने से बाधा उत्पन्न हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने धरना क्षेत्र में घुसने वाले बाइक सवार व्यक्ति को आराम से जाने दिया। प्रदर्शनकारियों ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया।
वहीं कोलकाता की घटना को देखते हुए असम सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए हैं। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं और राज्य के सभी अस्पतालों में सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।