ओखलकांडा न्यूज : राजकीय आदर्श इंटर कालेज नाई में बाल प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में बताया करियर के बारे में
हल्द्वानी। ओखलकांडा के रा.आ.इंटर कालेज नाई में आज बाल सभा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम के तहत करियर काउंसिलिंग व गाइडैंस की कई गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता भारतीय सेना के मुख्य ताइक्वांडो कोच जीतेंद्र सिंह बोरा शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को करियर से जुड़ी कई जानकारियां दींं। इसके अलावा पढ़ने लिखने में अरुचि, भय, हीनभावना और माता पिता व गुरुजनों की अपेक्षाओं में खरा उतरने का दवाब पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पहुंचे अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि निकट भविष्य में भी युवाओं के करियर को लेकर इस तरह के आयोजन किया जाने चाहिए। कार्य क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवनचंद्र आर्या भी शमिल हुए।
कार्यक्रम के बारे में बाल प्रकोष्ठ के प्रभारी पंकज नगदली ने बताया कि आल प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम से बच्चों को लाभ हुआ। इसके अलावा उनके अभिभावकों ने भी इस तरह के काय्रक्रम आयोजित किए जाने पर और बल दिया है।