28 मई 2021, आज का पंचाग, मां संतोषी को प्रसन्न करने वाला भजन, आज का इतिहास, और जानिए कौन जन्मा था आज के दिन
28 मई, 2021, शुक्रवार।द्वितीया तिथि 09:38:11 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि है। द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं। आज के दिन शाम के समय इसान कोण मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं । नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है। आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा आवश्यक हो तो घर से दही खाकर निकले। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
सूर्योदयः- प्रातः 05:18:00, सूर्यास्तः- सायं 06:42:00, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- कृष्ण पक्ष, तिथिः- द्वितीया तिथि 09:38:11 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि, तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं। नक्षत्रः- मूल नक्षत्र 08:02:00 तक , नक्षत्र स्वामीः- मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल जी हैं, योगः- साध्य 02:56:00 तक तदोपरान्त शुभ, गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:08:00 से 08:51:00 बजे तक, दिशाशूलः- आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा आवश्यक हो तो घर से दही खाकर निकले।, राहुकालः- आज का राहुकाल 10:34:00 से 12:18:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- आज के दिन बैंगन और नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
संतोषी माता के भजन
आज का इतिहास
—सन 1959 में आज ही के दिन दो अमरीकी बंदरों ने अंतरिक्ष की सफल यात्रा की।
—ब्रितानी नाविक सर फ्रांसिस चिटचेस्टर 1967 में आज ही के दिन अकेले नाव में दुनिया का चक्कर लगा कर घर पहुंचे।
—रूस 1996 में चेचेन्या को अधिकतम स्वायत्तता देने पर सहमत हुआ।
—पाकिस्तान ने 1998 में पहला परमाणु परिक्षण किया।
—नेपाल में 2002 को फिर आपातकाल लगा।
—नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का 2008 में आज ही के दिन अंत हुआ।
—अमेरिका ने 2008 में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार नेताओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाया।
28 मई को जन्मे व्यक्ति
—हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 1883 में आज ही के दिन हुआ था।
—जासूसी उपन्यास जेम्स बॉन्ड के लेखक इयान फ्लेमिंग का जन्म 1908 में आज ही के दिन हुआ था।
—अमेरिकी मुक्केबाजी प्रशिक्षक लो ड्यूबा का जन्म 1922 में हुआ।
—पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक़ का जन्म 1974 में हुआ।
28 मई को हुए निधन
—हॉलीवुड अभिनेता (स्पीड) डेनिस हापर का निधन 2010 में हुआ।