सोलन की मेयर आईं एक्शन में, पार्किंग और पार्कों की बदलेगी किस्मत, फुटपाथ को दुकानदार बनाएं
सोलन। पदभार संभालने के बाद सोलन की मेयर ऊषा शर्मा एक्शन में आ गई हैं। उन्होंने शहर में नगर निगम की पार्किंगों के रेट नए सिरे तय करने और वहां सुविधाएं देने की कवायद शुरू कर दी है। इसके अलावा शहर में स्थित पार्कों को विकास में जनसहयोग के आधार पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
यहां एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि उन्होंने एसडीएम को शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को फिलहाल रोक कर पहले अतिक्रमण वाली स्थान पर फुटपाथ बनाने का खाका खींचने के लिए भी कहा है। इसके बाद दुकानदारों को फुटपाथ स्वयं बनाने और उसकी देखरेख का अधिकार देने की प्रस्ताव रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोलन के पार्कों को नशेड़ियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। ऊषा शर्मा ने बताया कि पार्कों को विकसित करने के लिए स्थानीय व्यापारियों व बड़े उद्योगों को दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लोगों को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।