सोलन न्यूज : शिव बेकर्स ने माल रोड पर केक काटकर मनाया सोलन जिले का स्थापना दिवस

सोलन। जिला सोलन के 52 वें स्थापना दिवस पर सोलन माल रोड पर आम जन ने छोटे छोटे बच्चों के साथ केक काट एक दूसरे को खिलाते हुए खुशी मनाई सभी ने जिला वासियो को बधाई दी।


सोलन मालरोड स्थित शिव बेकर हर साल आम जन के साथ मिलकर इस दिन को मनाता है केक को 52 फूलों से सजा कर विशेष रूप से तैयार किया गया।


समाजसेवी व शिव बेकर के एमडी मुकेश गुप्ता ने समस्त जिला वासियों,जिला प्रशासन और सभी जिला के पत्रकार बंधुओं को भी बधाई दी जो समय समय पर जिला की समस्याओं को उठाते रहे जो जिला के विकास के लिए बहुत सार्थक सिद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

उन्होंने कहा की हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सोलन जिले के निवासी हैं जो जिला निरंतर तरक्की कर रहा है मशरूम उत्पादन के लिए सारे भारत मे जाना जाता है। इसलिए सोलन को मशरूम सिटी भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिले का बद्दी नालागढ़ इलाका फार्मा हब है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

कोरोना महाविनाशक बीमारी के समय उससे लड़ने के लिए सबसे ज्यादा दवाइयां हमारे जिले में बनीं, जो देश विदेश में भेजी गई। जिससे फौरी इलाज शुरू किया गया। हमारा जिला हिमाचल सरकार के लिए कमाऊ पुत्र की तरह है, जो सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को देता है।

इसलिए हम हिमाचल सरकार से भी निवेदन करते हैं कि हमारे जिले के विकास की और विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर माल रोड पर शाम के समय घूमने आने वाले लोगों ने भी केक खया व एक दूसरे को सोलन जिले के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *