मोटाहल्दू : विधायक दुम्का ने आशाओं को कोविड किट बांटी, आशाओं को ग्रामीण क्षेत्र में काम करने में आसानी होगी – दुम्का

विक्की पाठक
मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में आज विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने एक दर्जन आशा कार्यकत्रियों को कोविड किट का वितरण किया। विधायक निधि 2020-21 के फंड से जारी कोविड-19 किट लगभग 115 आशा, आगनबाड़ी व एएनएम के लिए 129 किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इस कीट में ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे आशा कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधित उचित समान दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

स्वास्थ केंद्र में आज आयोजित कार्यक्रम में विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारी फ्रंट लाइन वर्कर हैं, कोरोनाकाल में उन्होंने अपनी परवाह किए बिना बहुत ही अच्छा कार्य किया है। पूरे कोरोनाकाल में हमारी आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के लोग पूरी मेहनत के साथ इस संक्रामक बीमारी से लड़ने में लगे रहे, जिसका परिणाम यह रहा कि हम इस संक्रमण को अधिक से अधिक फैलने से रोकने में कामयाब हो रहे हैं।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकताधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि इस कीट में भाप लेने वाली मशीन, साबुन, थर्मामीटर, तौलिया, सेनेटाइजर, छाता, कपड़े के मास्क, गिल्बज, ऐपरन, ऑक्सीमीटर, टार्च भी है। डॉक्टर पांडे ने बताया किट से आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी। इस दौरान इंदर सिंह बिष्ट, हरीश भट्ट, श्रीकांत पांडे, शैलेंद्र दुम्का, चन्द्र शेखर पन्त, सुरेश बिष्ट, प्रवीन पपोला, राजकुमार फुलारा, गिरीश चन्द्र पठालनी, हरीश चंद्र फूलोरिया सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *