कांगड़ा ब्रेकिंग: आग की चपेट में आए 4 पुलिसकर्मी, नष्ट कर रहे थे शराब

कांगड़ा। पंचरुखी थाना परिसर में अवैध शराब और स्पिरिट को नष्ट करते समय ड्रम में हुए धमाके से तीन पुलिस कर्मी और एक कुक झुलस गया। चारों घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां पर चारों की हालत स्थिर बताई गई है। हादसा बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्पिरिट के ड्रम में ब्लास्ट होने से हुआ है।

जानकारी के अनुसार थाना पंचरुखी में लोगों से जब्त की गई शराब को पुलिस आबकारी एवं कराधान टीम की देखरेख में कोर्ट के आदेशों पर नष्ट कर रही थी। जबकि अवैध रूप से शराब के साथ जब्त किए गए स्पिरिट के ड्रमों को भी पुलिस भी नष्ट कर रही थी। यह शराब करीब तीन साल पुरानी थी। पुलिस ने अभी स्पिरिट के सात ड्रमों में से तीन ड्रम नष्ट किए थे कि चौथे ड्रम को खोलते ही धमाका हो गया और इससे आग लग गई। आग की आंच इतनी तेज थी कि इससे तीन पुलिस कर्मी एएसआई यशपाल, पुलिस कर्मी मनोज कुमार, शक्ति चंद और आउटसोर्स पर लगा कुक भुवनेश कुमार झुलस गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच : डीएसपी
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शराब और स्पिरिट नष्ट करते तीन पुलिस कर्मी और एक कुक आग से झुलसा है। चारों का इलाज टांडा मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : मां के शव पर कफन डालते ही बेटी ने भी तोड़ा दम

शराब बनाने में काम आती है स्पिरिट
पुलिस ने अवैध शराब के साथ सात ड्रम स्पिरिट के भी पकड़े थे। स्पिरिट शराब बनाने के काम आती है, जो कि अति ज्वलनशील पदार्थ है, जिससे यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *