सोलन न्यूज: राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज

सोलन। राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोट में बुधवार से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ एपीएमसी के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा, सेब आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष चौहान, ज्ञान ठाकुर, हेमंत ठाकुर, भीम प्रकाश ठाकुर, जय प्रकाश शर्मा, नरेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण युवक मंडल कोट व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दोपहर दो बजे से महिला कबड्डी शुरू हुई। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मैच कोहिनूर ए टीम व चायल की टीम के मध्य हुआ। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मैच में कोहिनूर ए टीम ने 32-27 अंकों के साथ चायल की टीम को हराकर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विजेता टीम को 7100 व ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 5100 व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। कोहिनूर ए टीम दभोटा की श्रेया शर्मा को बेस्ट रेडर जबकि चायल टीम की योगिता को बेस्ट डिफेंडर के रूप में पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि रोशन ठाकुर ने इस आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने व आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष ने युवक मंडल व एसएमसी को अपनी ओर से 11-11 हजार देने की घोषणा की। शाम सात बजे से लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें बतौर मुख्यातिथि कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर युवक मंडल कोट के प्रधान कुलदीप ठाकुर, भूमि दत्त शर्मा, संजीव ठाकुर, कमलेश ठाकुर, कोट पंचायत प्रधान राजा राम, उपप्रधान रोशन लाल, जयकृष्ण ठाकुर, विजय ठाकुर व चैन सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *