टाइम्स टॉवर में लगी भीषण आग, मनसे नेता बोले- पांच साल में तीसरी बार हुआ हादसा

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में लोअर परेल पश्चिम स्थित टाइम्स टॉवर बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में करीब दो घंटे से अधिक का समय लगा। फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में आग सुबह करीब साढ़े छह बजे के आसपास लगी। वहीं, आग में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों ने दूसरी मंजिल से लेकर 14वीं मंजिल तक के दफ्तरों के दरवाजों के ताले तोड़ने के लिए छेनी हथौड़े का इस्तेमाल किया। मौके पर मौजूद एक दमकल अधिकारी ने कहा कि अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हम घटना में घायलों की जांच कर रहे हैं। हमें धुएं और वेंटिलेशन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमारे अधिकारी दमकल उपकरण पहनकर अंदर गए।

घटना पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि पांच साल में तीसरी बार कमला मिल्स कंपाउंड में आग लगी है। बिल्डिंग का कोई फायर ऑडिट नहीं हुआ है। इससे पहले जून महीने में एक 57 मंजिला बिल्डिंग में आधी रात को अचानक आग लग गई थी। जिससे हड़कंप मच गया था। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *