दिल्ली ब्रेकिंग: मुंडका स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग, 26 अग्निशमन वाहन मौके पर मौजूद
नई दिल्ली। राजधानी में रविवार सुबह मुंडका इलाके स्थित कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. वहीं फायर डिपार्टमेंट के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर सुबह 6:55 बजे उन्हें सूचना दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। साथ ही आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है। सुबह का वक्त होने के कारण कहा जा रहा है कि गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने की सूचना गोदाम के बाहर मौजूद गार्ड ने ही दी थी। वहीं आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
घटनास्थल पर तेज लपटों के साथ-साथ आसमान में धुएं का गुबार देखा जा रहा है। वहीं फायर डिपार्टमेंट कर्मियों द्वारा करीब तीन घटें से आग बुझाने का प्रयास जारी है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के महिपालपुर में डीटीसी बस में आग लगने की घटना सामने आई थी। दरअसल, बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद बस के अंदर से धुआं निकलने लगा था। घटना के रास्ते को पूरी तरह बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था।