नालागढ़ न्यूज : कछुआ चाल से चल रहा एनएच का निर्माण, लोग भड़के
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से गुजरने वाले एकमात्र नेशनल हाइवे बद्दी – नालागढ़ फोरलेन का निर्माण कार्य पिछले 5 सालों से कछुआ चाल चल रहा है। जिसके चलते लोगों को इस खस्ताहालत सड़क पर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना है। आपको बता दें कि अगर बरसात का मौसम हो तो सडक के बीच बड़े-बड़े गड़ों में बारिश का पानी इस कदर एकत्रित हो जाता है कि मानो यहां पर कोई बड़ा तालाब या यहाँ से कोई बड़ी नदियां नाले गुजरते हो। थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़के तालाबों के रूप में तब्दील हो जाती है और लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस बारे में जब हमने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस सड़क का निर्माण आज दिन तक हो जाना चाहिए लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते इस सड़क का निर्माण कार्य कछुआ चाल चल रहा है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और सड़क की खस्ता हाल के कारण अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। और यदि बारिश होती है तो सड़के तालाब का रूप धारण कर लेती है अगर धूप निकलती है तो यहां से उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है और सड़क से उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा हर समय रहता है।
स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग उठाई है कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाया जाना चाहिए ताकि इस सड़क पर अब दुर्घटना के दौरान लोगों की मृत्यु ना हो सके और लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। देखना होगा कि कब नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस सड़क का निर्माण कार्य को जल्द करवाती है और कब लोगों को आ रही परेशानियों से निजात मिल पाती है