सोलन ब्रेकिंग : बाहरा विवि में रैगिंग मामले में दो और छात्र गिरफ्तार, अब तक पांच अरेस्ट

सोलन। बाहरा यूनिवर्सिटी के एमबीए के नवागंतुक छात्र से रैगिंग के मामले में पुलिस ने दो और छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बिलासपुर का रहने वाला है तो दूसरा शिमला जिले के ठियोग तहसील का रहने वाला है। इस तरह इस मामले में अभी तक पुलिस पांच गिरफ्तारियां कर चुकी है।


विदित रहे कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्रावास के एक कमरे की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें कुछ युवक एक छात्र के साथ गालीगलौच करते और बेल्ट से उसे पीटते दिख रहे थे। इसके बाद बिलासपुर की घुमारवीं तहसील निवासी रजत कुमार ने कंडाघाट पुलिस थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि वह बाहरा यूनिवर्सिट से एमबीए कर रहा है । उसने पुलिस को बताया कि सात अगस्त की रात साढ़े 11 बजे के करीब छात्रावास के रूम नंबर 216 से मानिक और करण नामक दो छात्र उसके पास आए और उसे बताया कि 416 नंबर कक्ष में सीनियर छात्र उसे बुला रहे हैं।

उसने जाने से मना किया तो तो करण और मानिक उसे ज़बरदस्ती 416 नंबर कमरे में ले गए। जब वह कमरे में पहुंचा तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। कमरे में कात्रिक, करन डोगरा, दिव्यांश चिराग और कुछ अन्य लड़के बैठे हुए थे। इन लड़कों ने उसे शराब पीने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर उसे लात घूसों व बेल्ट से पीटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

उसे पूरी रात कमरे में बन्द रखा गया और सुबह तक इसके साथ रैगिंग और मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके करन डोगरा जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के विकासनगर क्षेत्र के तोरी सुनेत्र गांव के रहने वाले करन डोगरा, मंडी जिले बल्ह तहसील के कोट गांव निवासी चिराग राणा और हमीरपुर के बड़सर के भोटा गांव निवासी दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों छात्रों की आयु 19 वर्ष थी।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए घटनाक्रम में शामिल दो अन्य छात्रों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। आज गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर के घुमारवीं के सुनारली गांव निवासी 19 वर्षीय कार्तिक व शिमला के ठियोग के काजर क्षेत्र प्लाना गांव निवासी 22 सक्षम को गिरफ्तार किया गया। सक्षम और कार्तिक भी बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी हासिल की जा रही है। उन्हें आज अदालत में पेश किया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जाँच जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *