धर्मशाला न्यूज: बिना पंजीकरण रह रहे हरी लोगों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
धर्मशाला। हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की अवैध गतिविधियां रोकने को लेकर बुधवार को धर्मशाला में प्रदर्शन किया गया। देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समरसता सह संयोजक अजय कुमार ने कहा कि इन दिनों जो हालात शिमला और मंडी में देखने को मिले हैं अगर आज नहीं जागे तो कल ऐसी स्थिति धर्मशाला और कांगड़ा में भी देखने को मिल सकती है।
डीसी कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजे ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि राज्य में धर्म विशेष के बाहरी लोगों को अवैध रूप से बसाने पर रोक लगाएं और जो लोग पहले से ही यहां अवैध रूप से बस गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।