सोलन नगर निगम: दस्तावेज पूरे न भरे होने के कारण अब कल नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस के पुनीत नारंग, भाजपा ने मामला हाईकमान पर छोड़ा
सोलन। कांग्रेस की ओर से नगर निगम के पांच नंबर पांच के उप चुनाव में पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र करने के लिए पहुंचे प्रत्याशी पुनीत नारंग को दस्तावेज पूरे न होने के कारण बिना पर्चा भरे वापस लौटना पड़ा। हालांकि पहले चर्चा फैली कि पुनीत के लिए कांग्रेस हाईकमान की ओर जारी होने वाला टिकट समय पर सोलन नहीं पहुंच सका, लेकिन सत्यमेव जयते डॉट काम से बातचीत में पुनीत ने कहा कि यह बात अफवाह है उनका टिकट उनके पास समय पर पहुंच गया था लेकिन उनके कुछ दस्तावेज पूरे न होने के कारण उन्होंने नामांकनपत्र दाखिल करने का अपना कार्यक्रम कल तक के लिए टाल दिया है। दूसरी ओर भाजपा खेमे में टिकट को लेकर मैराथन बैठकों को दौर आज तीन बजे के बाद तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि अब भाजपा की स्थानीय इकाई ने कुछ नामों की सूची हाई कमान को भेज दी है। देररात तक इनमें से किसी एक नाम का ऐलान हाईकमान की ओर से कर दिया जाएगा।
आज दोपहर कांग्रेस की ओर से तय किए गए प्रत्याशी पुनीत नारंग दल बल सहित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। यहां उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से भरे जाने वाले दस्तावेजों की जांच की तो कुछ कागजात कम मिले। इस पर उन्होंने नामांकनपत्र दाखिल करने का अपना कार्यक्रम कल तक के लिए टाल दिया।
इस बीच खबर फैल गई कि उनको पार्टी की ओर से दिया जाने वाला टिकट तय समय तक नहीं पहुंचा था। शाम के समय सत्यमेव जयते से बातचीत में पुनीत ने बताया कि उनका टिकट उनके पास है लेकिन कुछ दस्तावेजों को देखने के बाद अधिवकता ने उनमें कुछ कमियां पाईं। इसलिए उन्होंने पर्चा दाखिल कने का अपना कार्यक्रम कल तक के लिए टाल दिया। उन्होंने बताया कि आज 12 बजे से एक बजे के बीच उनका पर्चा दाखिल करने का मुहूर्त था। लेकिन अब वे कल अपना पर्चाा दाखिल करेंगे।
दूसरी ओर भाजपा खेमे में नगर निगम के पार्षद का यह पद एक अनार और सौ बीमारों वाली कहावत चरित्रार्थ कर रहा है। आज सुबह से ही भाजपा में बैठकों को दौर शुरू हो गया था। शाम तीन बजे तक भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। अंतत: स्थानीय नेताओं ने कुछ नामों को सूचीबद्ध करके हाई कमान को भेज दिया और स्वयं निर्णय लेने का आग्रह किया। बहुत उम्मीद है कि आज रात तक भाजपा हाई कमान की ओर से टिकट का ऐलान कर दिया जाए।