कांगड़ा न्यूज: जवाली अस्पताल में पानी काे तरसे मरीज-तीमारदार

कांगड़ा। सिविल अस्पताल जवाली में पानी की समस्या से मरीजों को जूझना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल जवाली में न तो पीने को पानी मिलता है और न ही शौचालय में पानी है। यहां गंदगी फैली हुई है, जिस कारण बदबू फैल रही है। मरीज और उनके साथ आए तीमारदार बाहर दुकानों से पानी की बोतलें खरीद कर ला रहे हैं या फिर दूरदराज के नलकों से पानी भरकर ला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

अस्पताल में इस समय मौसम बदलने के चलते बुखार, उल्टी व दस्त के मरीज दाखिल हो रहे हैं। इसके अलावा रोजाना अस्पताल में 200 से 300 मरीज चिकित्सा सुविधा लेने के लिए आते हैं, जिनको पीने का पानी नहीं मिलता है। अस्पताल का स्टाफ भी घर से पानी की बोतलें भरकर लाने को मजबूर है। उधर, एसएमओ जवाली डॉ. अमन दुबे ने कहा कि तीन-चार दिन से पानी नहीं आ रहा था और मरीजों को पानी की परेशानी हो रही थी। जलशक्ति विभाग को शिकायत करने पर वीरवार को पानी की आपूर्ति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *