टिहरी न्यूज: इंटर कालेज की दीवाल ढहने बढ़ी परेशानी
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज केपार्स बासर में विद्यालय की सुरक्षा दीवार तेज बारिश के कारण धराशायी हो गई। गनीमत यह रही कि दीवाल टूटने से कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ। बीते गुरुवार से जारी तेज बारिश के कारण बासर पट्टी के जीआईसी केपार्स बासर में विद्यालय भवन के आगे की दीवार भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया कि तेज बारिश के चलते इंटर कॉलेज भवन के आगे की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि इसके ठीक नीचे गांव का प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें काफी पत्थर और मलबा घुस गया है। साथ ही गांव के भगत सिंह और प्रीतम सिंह के घर को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण प्यार लाल के घर के आगे का खलिहान पर भी भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गया।
तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि बालगंगा तहसील क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की सूचनाएं प्राप्त मिली हैं। जबकि केपार्स गांव में विद्यालय भवन के आगे की दीवार और ग्रामीण के घर के आगे की दीवार ढहने की सूचना मिली है। स्थलीय निरीक्षण के लिए राजस्व उपनिरीक्षक को निर्देश दिए हैं।