हिमाचलियों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे दक्षिण भारत के शातिर, चार करोड़ से अधिक का चूना

धर्मशाला। हिमाचलियों को ऑनलाइन ठगी का शिकार दक्षिण भारत के राज्याें के शातिर बना रहे हैं। ज्यादातर मामलों में शातिर इन्हीं राज्यों के हैं। साथ ही कुछ मामलों में राजस्थान और झारखंड के आरोपी भी सामने आए हैं। आए दिन शातिर हिमाचलियों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। प्रदेश के भी पढ़े-लिखे लोग इनके झांसे में आकर ऋण और सगे-संबंधियों से उधार पर पैसा लेकर इनके हाथाें लुटा रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से 9 सितंबर तक ऊना, कांगड़ा और चंबा जिलों में 23 मामलों में 4,84,75,415 रुपये की ठगी हो चुकी है। इसमें से रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।

साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों से प्रतिदिन दर्जनों शिकायतें ऑनलाइन फ्रॉड की आ रही हैं। जांच में सामने आया है कि हिमाचलियों को ठगने वाले ज्यादातर शातिर प. बंगाल और चेन्नई के हैं। इसके अलावा राजस्थान और झारखंड के शातिर भी ऑनलाइन ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्राॅड किया है। शातिर पहले सोशल मीडिया पर जान पहचान बढ़ाने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ते हैं। इसके बाद टेलीग्राम में एड करते हैं। इसमें व्यक्ति को कम समय में घर बैठे ही लाखों रुपये कमाई करने का झांसा देते हैं। इसमें एक एप पर व्यक्ति की कमाई तो दिखाई जाती है लेकिन पैसे निकालने के दौरान कई बहाने लगाते हैं।

साइबर थाना में 20 लाख से अधिक के केस होते हैं दर्ज
20 लाख रुपये से अधिक की ठगी पर साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज की जाती हैं। इससे कम की राशि के मामले संबंधित पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले साइबर सेल में दर्ज होते हैं। मामला दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम की ओर से जांच की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

ये मामले आए सामने
29 जनवरी 2024- चंबा के एक व्यक्ति से इफ्को डीलरशिप दिलाने को लेकर 5,73,405 और जवाली के व्यक्ति से गलत पहचान बताकर 9,68,416
रुपये ठगे।
1 फरवरी 2024- चंबा की महिला से विदेश से उपहार भेजने को लेकर 13 लाख की ठगी।
3 फरवरी-2024- परागपुर के व्यक्ति से घर बैठ पैसे कमाने के चक्कर में ठगे 15,70,998।
5 फरवरी 2024- कांगड़ा के व्यक्ति से सीमैक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट को लेकर 22,25,000 और ऊना के व्यक्ति से ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट को लेकर 32,35,000 की ठगी।
9 फरवरी 2024- थुरल निवासी से ऑनलाइन जॉब के बहाने 6,91, 266 की ठगी।
15 फरवरी 2024- सूलणी चंबा के युवक से नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7,06,888 ठगे।
27 फरवरी 2024- जवाली के युवक को कनाडा से दोस्त की सहायता के नाम पर 9 लाख ठगे।
28 फरवरी 2024- ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर टांडा के एक व्यक्ति से 11.35 लाख ठगे।
12 मार्च- पुराना कांगड़ा के व्यक्ति 10.61 लाख ठगे।
14 मार्च- भवारना के व्यक्ति से ठगे 11.24 लाख।
19 मार्च- धर्मशाला के सिद्धबाड़ी निवासी से 8.22 लाख और योल के व्यक्ति से 53.50 लाख ठगे
8 अप्रैल- ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में डलहौजी के व्यक्ति से ठगे 8.55 लाख।
16 अप्रैल- ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में ऊना के व्यक्ति से ठगे 8.94,550 लाख।
22 अप्रैल- कांगड़ा निवासी से यूट्यूब पर वीडियो को लाइक करने के काम में ठगे 12 लाख
25 अप्रैल- एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 96 हजार की ठगी।
15 जुलाई- सेंट्रल आर्म फोर्स के रिटायरी से 54 लाख रुपये ठगे।
17 अगस्त- ऊना के व्यक्ति ने फर्जी निवेश में गवाएं 59 लाख।
9 सितंबर- पालमपुर की महिला ने ऋण लेकर होटल रिव्यू जाॅब में 20.38 लाख गंवाए।
साइबर पुलिस थाना धर्मशाला के तहत हर दिन 12 से 15 ठगी के मामले सामने आते हैं। इन ऑनलाइन ठगी के मामलों की जांच के दौरान अधिकतर मामलों में पश्चिम बंगाल, चेन्नई, राजस्थान और झारखंड के शातिर सामने आए हैं। – प्रवीण धीमान, एएसपी, साइबर क्राइम थाना धर्मशाला।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *