सोलन न्यूज : मारपीट कर दांत तोड़ने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अंबाला में भी एक्सीडेंट का एक केस पहले से ही है दर्ज

सोलन। गत माह के अंतिम सप्ताह में आईजीएमसी से लौट रहे लोगों को कुमारह्ट्टी के खील मोड़ पर मारपीट करने के आरोपी तीन लोगों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी के खिलाफ गत वर्ष हरियाणा के अंबाला पुलिस थाने में वाहन दुर्षटना का मामला भाी दर्ज है। इसमें हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गत माह 24 अगस्त को धर्मपुर थाना क्षेत्र के कुमारहट्टी इलाके के कोरों गांव के रहने वाले जीतराम ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 23 अगस्त को वह अपने भान्जे के साथ भान्जे के पिता को आईजीएमसी शिमला में चैक करवाने के उपरांत खील के मोड से अपने घर कोरों जा रहे थे। इसी बीच छोबल निवासी सतीश , रूदन घेड़ों निवासी ईशू व अनिल उर्फ मुन्ना ने मिलकर इनका रास्ता रोककर जीतराम, उसके भाई मुन्नी लाल, भान्जा तारा चन्द के साथ ईटों, पत्थरों,आदि से मारपीट की। जिससे इनके शरीर में काफी चोटें आई। उक्त मारपीट में इस हमले में इसके भाई तारा चन्द का दांत टूट गया तथा इसके भांजे को काफी चोटें आई । मारपीट के बाद उपरोक्त तीनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए थे।


पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पीडित व्यक्तियों के चिकित्सा परीक्षण करवाये गये तथा चिकित्सीय परीक्षण के उपरान्त पीडितों को लगी चोटों के बारे में डॉक्टरों से राय ली गई जिन्होंने ने अपनी राय में बताया कि तारा चन्द नामक व्यक्ति को लगी चोटें जानलेवा है। जिससे उसकी जान भी जा सकती थी, इसके बाद जान से मारने का प्रयास करने वाली धारा भी मुकदमे में तरमीम कर दी गई। 14 सितंबर को पुलिस ने घटनाक्रम का एक आरोपी छोबल निवासी 24 वर्षीय आरोपी अनिल कुमार एमएमयू सुल्तानपुर के समीप से गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को 15 सितंबर को अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड हासिल ककी गई। एसपी सोलन के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना अम्बाला हरियाणा में एक मामला वर्ष 2023 में वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित पंजीकृत हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : 22 साल से फरार बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *