सोलन न्यूज : गंजबाजार में जगदंबा रामलीला मंडल की रामलीला एक अक्टूबर से, जल्द शुरू होगी रिहर्सल

सोलन। जगदंबा रामलीला मंडल सोलन की एक विशेष बैठक सोलन के नरसिंह मंदिर में मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष गंजबाजार में होने वाली रामलीला को भव्य, सुंदर व सुरक्षित बनाने को लेकर कलाकारों और मंडल के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे।

इस बैठक में रामलीला मंचन के लिए कार्य विभाजन कर दायित्व प्रदान किए गऐ। निर्देशक हरिश मरवाह ने बताया कि स्थानीय कलाकारों में रामलीला को लेकर बहुत उत्साह है और जल्द ही रामलीला के लिए रिहर्सल शुरू कर दी जाएगी। इससे अच्छी रामलीला का मंचन जनता के लिए हो सकेगा।

रामलीला मंचन हेतू 30 सितंबर सोमवार को प्रात: 11 बजे गंजबजार सोलन मे मंच पूजन होगा। उसके पश्चात 3 बजे सायं गंजबाजार से नगर शोभा यात्रा निकाली जाऐगी। मंगलवार 1 अक्तूबर रात्रि 8 बजे से रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा जो 12 अक्तूबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

प्रधान मुकेश गुप्ता ने सभी शहर वासियों व आसपास की जनता से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रामलीला का मंचन देखने आएं और मंडल व कलाकारों का हौसला बढाएं। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि रामलीला मंचन के लिए राम भक्त व समस्त जनता मंडल को ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर राम नाम के इस महायज्ञ में अपना योगदान सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

बैठक में मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता, निर्देशक हरीश मरवाह, सचिव धर्मेंद्र ठाकुर, सह सचिव सुमित खन्ना , प्रदीप तंवर, भूपेंद्र चौहान, सचिन वर्मा, मनीष मरवाहा, जयकाश, संजय वर्मा व वासु आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *