शिमला में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी, J&K निवासी से 460 ग्राम चिट्टा बरामद
शिमला। जिला शिमला के कोटखाई थाना के तहत चिट्टे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। ऊपरी शिमला के खड़ापत्थर में जम्मू और कश्मीर के जिला कुपवाड़ा निवासी मुद्दासिर अहमद से 460 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. सम्भवत ये हिमाचल में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप है। पुलिस थाना कोटखाई के अनुसार मुद्दासिर अहमद नामक व्यक्ति चिट्टे की इस खेप को रोहड़ू में सप्लाई करने जा रहा था। कोटखाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने अपने आधिकारिक पेज पर इस बरामदगी की सूचना साझा की है।
शिमला पुलिस ने जब्त किया 460 ग्राम चिट्टा
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। एसपी शिमला ने बताया, “आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति नशे की खेप से कहीं जा रहा है. खड़ापत्थर में सीआईडी ने जम्मू कश्मीर के गांव भातपुरा, जिला कुपवाड़ा निवासी मुद्दासिर अहमद से 460 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मुद्दासिर चिट्टे की इस खेप को रोहड़ू में चिट्टा माफिया को देने वाला था. कोटखाई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। “
नशे का गढ़ बन रहा ऊपरी शिमला
उल्लेखनीय है कि ऊपरी शिमला नशे का गढ़ बन रहा है. हाल ही में यहां कई तस्करों को पकड़ा गया है। पिछले हफ्ते ही शुक्रवार को कोटखाई नगर पंचायत में एक महिला और दो पुरुषों को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया था। पुलिस कोटखाई में कोकुनाला में गश्त पर थी, जब गुप्त सूचना के आधार पर कोटखाई नगर पंचायत के वार्ड-3 में दबिश दी. वहां सुमन साही निवासी कोटखाई, रंजन शर्मा गांव दलसार तहसील कोटखाई, कमल आचार्य उत्तम नगर दिल्ली को 30.640 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा था. रंजन शर्मा पर पहले ही चिट्टा तस्करी के दो मामले चल रहे हैं। दिल्ली निवासी कमल आचार्य पर एक मामला चल रहा है। कोटखाई के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।