सोलन न्यूज : यूरोकिड्स प्लेस्कूल (कोटलानाला) में हुआ “गुड् टच- बैड टच” की वर्कशाप का आयोजन
सोलन। यूरोकिड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में आज ” गुडटच – बैड टच” की वर्कशाप का आयोजन हुआ। जिसके तहत स्कूल के सभी बच्चों को गुड टच- और बैड टच के बारे में जानकारी दी।
आजकल के माहौल में विषम परिस्थितियों को मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के तहत यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अपनी सुरक्षा किस प्रकार करनी है, इस तरह की वर्कशॉप करने वाला यूरोकिड्स (कोटलानाला) सोलन का प्रथम स्कूल है जो शिक्षा, खेलकूद, आदि के साथ साथ इस तरह की वर्कशॉप करता है।
ऐसा स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बाहल ने पत्रकार वार्ता में बताया और साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरुकता आती है और अपना बचाव भी सीखते है।
इस आयोजन में स्कूल का स्टाफ व कर्मधारी स्टाफ भी मौजूद था। ये कार्यक्रम मैनेजिंग डायरेक्टर शोभित बहल की देख रेख में संम्पन हुआ। शोभित ने बताया कि भविश्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में अपने प्रति सुरक्षा की भावना विकसित की जाएगी।