हिमाचल उत्सव : ठोडो मैदान रोड पर लगा जाम, पुलिस के छूटे पसीने, अंतिम संध्या में उमड़ा जन सैलाब
सोलन। डायनामिक इंडिया युव मंडल सोलन के बैनर तले सोलन के ठोडो मैदान में चल रहे हिमाचल उत्सव की अंतिम संध्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। अब से कुछ देर बाद प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्र कर्नल डा. धनीराम शांडिल इस सांस्कृतिक संध्या का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। आज की संध्या विशेष रूप से रात 11 बजे तक जारी रहेगी। इस संध्या में हिमाचली कलाकारों के अलावा हिमाचल पुलिस की प्रख्यात बैंड द हारमनी आफ पाइन्स अपनी प्रस्तुतियां देगा।
आज भीड़ का आलम यह है कि सात बजे से ठोडो मैदान को जाने वाले मार्ग पर जाम लगा हुआ है। मैदान से निकलने वाले और सामने से मैदान की ओर जाने वाले लोगों के बीच बार बार धक्का मुक्की हो रही है। इस बीच इस मार्ग से ही मैदान की ओर जाने वाली गाड़ियां माहौल जाम को और विकराल कर रही है। मेले में आने वाले अतिथियों के वाहन लगातार इसी मार्ग से गुजरते हुए मैदान तक पहुंचते हैं, लेकिन आज शाम यहां पैदल लोगों की भीड़ से ही रास्ते पर जाम लग गया।
इस पर वाहनों की वजह से यहां जाम लगने लगा। अभी मुख्यअतिथि का वाहन मैदान में पहुंचना शेष है। यातायात पुलिस के जवान साढ़े सात बजे के आसपास राजगढ़ रोड से ठोडो मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन लगातार आ रही भीड़ की वजह से उनके तमाम प्रयास फेल हो रहे हैं।
विदित रहे डयानामिक इंडिया युवा मंडल सोलन के तत्वावधान में 15 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले इस हिमाचल उत्सव में पिछले तीन दिनों से शाम के समय अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों को के अलावा स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने का मोह सोलनवासी छोड़ नहीं पा रहे हैं।
आज जब हिमाचल उत्सव का अतिम दिन है, कार्यक्रम का समापन हिमाचल प्रदेश पुलिस के ख्यातिलब्ध बैंड द हारमनी आफ पाइन्स के नाम है। इसके अलावा आज कार्यक्रम में द हारमनी ऑफ पाइन्स पुलिस बैंड को हिमाचल गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा गायक राजीव शर्मा, शारदा शर्मा, पूनम सरमाइक, सौरव अत्री, दीक्षा पंडित, सुदर्शन दीवाना, विशाल ठाकुर, ज्योति शर्मा, ट्विंकल, किरण शर्मा, वैशाली,अमित मिट्टू और बंसी बॉबी आदि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।