तिहाड़ जेल में मिला शिमला हाईकोर्ट का भगोड़ा चिट्टा तस्कर

सोलन। चिट्टे की तस्करी में गिरफ्तार होने के बाद मुचलके पर छूटे एक नाइजीरियन आरोपी ने दोबारा अदालत का रुख ही नहीं किया। अब पुलिस ने उसे तिहाड़ जेल से गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को 2019 जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने थाना कण्डाघाट क्षेत्र में दिल्ली के कृष्णानगर निवासी आरोपी 21 वर्षीय बासुधीर 82.60 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था । इस अभियोग की जाँच के दौरान बासुधीर ने पूछताछ पर बताया था कि इसने यह चिट्टा दिल्ली की द्वारिका से एक विदेशी मूल के उत्तमनगर दिल्ली से नाइजीरिया मूल के इनफेनाई फ्रेंक जॉय से खरीदा था। जिसको गिरफतार करके उसकी निशानदेही पर 14.3 ग्राम चिटटा बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

इस अभियोग में अन्वेषण पूरा करके दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र तैयार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया था । गिरफ्तार आरोपियों में से विदेशी मूल नाईजीरियन उच्च न्यायालय से जमानत मुचलका पर रिहा हो गया था। परन्तु आरोपी को जमानत के उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा बार बार सम्मन जारी करने पर भी वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था।अदालत द्वारा उक्त आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया था। जिसकी तलाश कण्डाघाट पुलिस काफी समय से कर रही थी। आरोपी की तलाश के दौरान मालूम हुआ कि उक्त आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बन्द है । जिस पर उसकी की गिरफतारी हेतु पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया तथा आरोपी तिहाड़ जेल से गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *