योगी आदित्यनाथ की राह पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार, जूस कॉर्नर, रेहड़ी संचालकों को बतानी होगी पहचान, विक्रमादित्य सिंह ने किया एलान
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद से प्रदेश में माहौल तनावपूर्ण है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बाहरी राज्यों से आकर कारोबार कर रहे लोगों के पंजीकरण की मांग उठी थी. जिसके बाद सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री ने विधानसभा में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नीति बनाने की बात कही थी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस पर सहमति दिखाई थी।
विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इस कमेटी के गठन को लेकर निर्देश दिए थे। अब स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कमेटी का गठन किया है, जिसमें सात सदस्यीय कमेटी की अगुवाई उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे. इस कमेटी के गठन के बाद शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी पिछले शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान, शिमला व्यापार मंडल व शहर की स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी।