हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया लालकुआं दुग्ध समिति का दुष्कर्म का आरोपी अध्यक्ष मुकेश बोरा

हल्द्वानी। दुग्ध समिति लालकुआं की महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म और उसे धमकाने के आरोपी समिति के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके अलावा इस मामले में मुकेश बोरा को शरण देने पर चार अन्य लोगों को भी सह अभियुक्त बनाया गया है। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुकेश बोरा पर दुग्ध समिति में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने नियमति तौर पर नौकरी लगाने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा मुकेश के चालक पर कमल बेलवाल पर पीड़िता ने मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने पर वाट्सअप के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस प्रकरण की जांच महिला उप निरीक्षक वन्दना चौहान के सुपुर्द की गयी।मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मुकेश बोरा फरार चल रहा था। धारी तहसील के च्यूरी गाड़ गांव निवासी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा नितीन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में 5 टीमों का गठन किया गया।

पुलिस की टीमों ने मुकेश बोरा के स्थायी पते ग्राम च्यूरी गाड वर्तमान पता- कृष्णा इन्कलेव हिम्मतपुर मल्ला मुखानी तथा अन्य समस्त सम्भावित स्थानों पर दबिश दी। परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपनी उपस्थिति छिपाये रहा। जांच के दौरान जांच अधिकारी ने पीड़िता व उसकी बेटी के बयानो के आधार पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी भी की। मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिये जाने के बावजूद भी जब वह हाथ नहीं लगा तो 08 सितंबर को उसके विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट तथा नौ सितंबर को अदालत से उसकी फरारी का नोटिस प्राप्त किया गया तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में मुनादी करते हुये अभियुक्त के स्थायी पते च्यूरी गाड़ तथा किराये के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

इसके उपरान्त भी बोरा पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। लगातार फरार चलने व अपनी गिरफ्तारी छिपाने व अपनी चल-अचल सम्पति को खुर्द कर देने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने बीस सितंबर को मुकेश बोरा मूल निवास तथा किराये के आवास से उसकी चल सम्पत्ति की कुर्की की दी। इसके अतिरिक्त अभियुक्त मुकेश बोरा को फरार कराने मे सहयोग करने वाले 4 व्यक्तियों पहाड़पानी निवासी आशा रानी, उसके पति नंदन प्रसाद आर्या,अल्चोना गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह परिहार व नौकुचियाताल निवासी देवेन्द्र सिंह चुनोटिया के नामों की बढ़ोतरी कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

बुधवार को लगातार मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बोरा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में छिपा है। पुलिस ने यहां अपने मुखबिर अलर्ट किए और सर्विलांस की सहायता से रामपुर के चाकू चौक के पास लगे अमरुद के ठेले के पास से मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने मुकेश बोरा को गिरफ्तार करने वाली टीम को झाई हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *